कलियर दरगार क्षेत्र में व्यवस्था सुधरेगी
रुडक़ी। कलियर दरगाह साबिर के सौंदर्यीकरण के लिए अपर सचिव और वक्फ बोर्ड सीईओ डॉ. अहमद इकबाल, जिलाधिकारी सी रविशंकर, विधायक हाजी फुरकान अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे सहित अन्य अधिकारियों ने दरगाह क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दरगाह क्षेत्र के विकास कार्यो का रोडमैप तैयार किया। पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए बुधवार को अधिकारी पिरान कलियर दरगाह कार्यालय पहुंचे। उसके बाद उन्होंने दरगाह परिसर, निर्माणाधीन मस्जिद, फव्वारा चौक, लंगर खाना सहित क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। खंडर पड़े पुराने लंगर खाने को तोडक़र दरगाह परिसर में शामिल करने और निर्माणाधीन मस्जिद का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। दरगाह क्षेत्र में बरसात में हो रहे जलभराव की समस्या के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने दरगाह क्षेत्र में सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों के लिए विधायक हाजी फुरकान अहमद और वक्फ निरीक्षक मुहम्मद अली से सुझाव मांगे। इस दौरान विधयक हाजी फुरकान ने मस्जिद के रुके निर्माण कार्य चालू कराने, टंकी चौक पर बैरिकेटिंग लगाए जाने व पुराने लंगर खाने की जगह को दरगाह परिसर में शामिल करने व क्षतिग्रस्त साबरी गेस्ट हाउस का पुनर्निर्माण, दरगाह की ओर से संचालित किए जाने वाले स्कूल के निर्माण की मांग करते हुए अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद जब जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने बताया कि पिरान कलियर के विकास को लेकर सम्बंधित अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है। निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं सामने आई हैं उनका निस्तारण करने के आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया जलनिकासी, मस्जिद का रुका निर्माण, स्ट्रीट लाइटों समेत विभिन्न कार्यो पर चर्चाएं हुई है। जिन्हें सही कराने के लिये कहा गया है। इस दौरान वक्फ निरीक्षक मुहम्मद अली, कार्यवाहक दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद, इंतखाब आलम, राव सिकन्दर, राव शारिक आदि मौजूद रहे।