ई रिक्शा की तीन बैट्री बरामद, एक दबोचा
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि कैथवाड़ा निवासी जुल्फिकार ने तहरीर कि तेलियान निवासी सारिक ने उसके घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से बैट्री चोरी कर ली। पुलिस ने बुधवार शाम को आरोपी सारिक को लालपुल गंगनहर पटरी से चोरी की तीन बैटरियों के साथ पकड़ लिया। बताया कि आरोपी नशे का आदी है और लत पूरी करनने के लिए चोरी करता है। आरोपी को जेल भेज दिया गया।