आंगनवाड़ी केंद्रों को भी दिया जाए ग्रीष्मकालीन अवकाश-ममता बादल
हरिद्वार
उत्तराखण्ड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष ममता बादल ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग की। ममता बादल ने कहा कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी का असर जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी पड़ रहा है। लू लगने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। गर्मियों में बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सभी सरकारी व निजी स्कलों में एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। इसलिए भीषण गर्मी व लू के दृष्टिगत आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आंगनवाड़ी केंद्रो को भी 30 दिन का अवकाश दिया जाए। इस संबंध में पूर्व में शासनादेश भी जारी हो चुका है। इसलिए शासनादेश के आधार पर तीस दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाना न्यायसंगत होगा। ममता बादल ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष के बच्चे स्कूल पूर्व शिक्षा के लिए आते हैं। केंद्र पर बच्चों को अक्षर ज्ञान, रंगों का ज्ञान, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से अवगत कराया जाता है। गर्मी ज्यादा होने के कारण अधिकांश बच्चे उल्टी, दस्त, बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए। इस दौरान संध की कई पदाधिकारी मौजूद रही।