उत्तराखण्डमुख्य समाचार

नौनिहालों को बांटे स्वेटर और जूते

चम्पावत

जूनियर हाईस्कूल फोर्ती में सशत्र सेना दिवस पर अभिभावक जागरुकता बैठक हुई। इस दौरान लखनऊ में रहने वाले व्यवसाई ने नौनिहालों को स्वेटर और जूते वितरित किए। प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के डॉ. दीपक चन्द्र जोशी रहे। इस दौरान दिगालीचौड़ और हाल निवासी लखनऊ में प्लेसिड हेल्थकेयर तथा प्लेसिड बायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ त्रिभुवन सिंह की ओर से 28 बच्चों को जूते और स्वेटर का वितरण किया गया।