मुख्य समाचारराज्यों से

11 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया

हरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने 11 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। रानीपुर इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि के तहत नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सुमन नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी शिवगंगा विहार कालोनी अमरुद के बाग के पास से आरोपी शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम रोशनाबाद एसबीआई के पास थाना सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी को जेल भेज दिया गया।