उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शादीशुदा होकर रचाई दूसरी शादी, केस दर्ज

हरिद्वार

खुद को अवविवाहित बताकर धोखाधड़ी से निकाह कर बाद में तलाक लेने का मामला सामने आया है। पांच माह की गर्भवती पीड़िता ने इस संबंध में आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। क्षेत्र के गांव सराय निवासी महिला फरा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि सात माह पूर्व उसका निकाह नौशाद पुत्र इरशाद निवासी गांव जसोदरपुर लक्सर से हुआ था। आरोप है कि निकाह के कुछ समय बाद दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पति ने सोनी नाम की एक महिला से पहले से ही निकाह किया हुआ है और परिवार न्यायलय में उसका विवाद भी विचाराधीन है। आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो पांच माह की गर्भवती होने पर घर से निकाल दिया गया। यही नहीं उसके सोने-चांदी के आभूषण एवं अन्य सामान भी अपने कब्जे में ले लिया। आरोप है कि उसके घर पहुंचकर आरोपी पति ने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक भी दे दिया। विरोध करने पर पति नौशाद, ससुर इरशाद, सास अकबरी, भाई शहजाद व शाहनवाज ने गाली गलौज कर दी और वहां से चले गए। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।