उत्तराखण्डमुख्य समाचार

एंजायटी और स्ट्रेस के अंतर को चिकित्सकों ने बताया

रुड़की

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कोर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. शिवम गुप्ता और विनय विशाल ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्हें एंजायटी और स्ट्रेस के बीच अंतर की जानकारी दी। तंबाकू नियंत्रण टीम ने छात्रों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। टीम ने छात्रों को आभा आईडी के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील राणा, रोहित यादव, सिद्धांत मेहरा, तृषा अत्री, विनोद कुमारी आदि मौजूद रहे।