स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरुक
विकासनगर। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू की गई स्वच्छता की मुहिम रंग लाने लगी है। श्रमदान के साथ स्वच्छता अभियान के लिए लोगों का कारवां जुड़ता जा रहा है। स्वच्छता के लिए लोग खुलकर आगे आने लगे हैं। शुक्रवार को पछवादून और जौनसार बावर क्षेत्र में जहां स्कूलों, विभिन्न संगठनों और नगर पालिका प्रशासन की ओर से जगह-जगह साफ-सफाई की गई। वहीं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सघन साफ-सफाई की गई। दूसरी ओर नगरपालिका विकासनर में पालिका अध्यक्ष शांति जुवांठा की अगुवाई में वार्ड-सात, आठ, नौ और दस में सफाई कर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वी, सुनीता देवी, विनीता देवी, प्रतिमा देवी, आशा देवी अर्चना, राधा, शीला, सौरभ आकाश मोहित आर्यन आदि शामिल रहे। उधर, वीर शहीद केसरी चंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में बीएड संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए शुक्रवार को जनजागरण समाज संस्था की ओर से एक ट्रेनिंग आयोजित की गई। ट्रेनिंग के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को ट्रेनर सुबोध गोयल ने सामाजिक क्षेत्र की गतिविधियों के बरे में बताते हुए समाज सेवा के क्या-क्या कार्य होते हैं। इसके बारे में बताया और सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान दीपा चौधरी, शिवानी, काजल राठौर, आरती, दीक्षा यादव, अर्चना आदि मौजूद रहे।