एसडीएम को ज्ञापन सौंप की भूमाफियों पर कार्रवाही की मांग
ऋषिकेश। डोईवाला क्षेत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाही की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाही की मांग की। चेताया कि कार्रवाही नहीं होने से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार को भूमाफियाओं के खिलाफ भाजपा अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष राम किशन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपकर भूमाफियाओं पर कार्रवाही की गुहार लगाई गई। जिलाध्यक्ष रामकिशन ने बताया कि ग्राम भानियावाला में 1995 से 2000 में बंदोबस्त हुआ था। मगर उस बंदोबस्त में कुछ त्रुटियां हो गई थी। जिसके चलते उत्तराखंड सरकार ने उसको निरस्त कर दिया था। जबकि भानियावाला के अधिकांश खाताधारकों के खसरा नंबर गलत चढ़ हुये हैं। जिससे गांव के कुछ ग्रामीण जमीनों को गलत तरीके से बेचना चाह रहे हैं। जबकि 2002 में पुनः बंदोबस्त किया गया था जो अभी तक चल रहा है। लेकिन पूर्व में निरस्त बंदोबस्त के आधार पर जमीनों को बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा भूमाफियाओं को पहले ही चेतावनी दी गई। मगर भूमाफिया दुबारा जमीन को बेचने लग गए है। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर भू माफिया पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष राम किशन, सभासद बलविंदर सिंह, सुरेश सैनी, सुंदर लोधी आदि मौजूद रहे।