उत्तराखण्ड

टिहरी में एनएचएम कर्मचारियों ने रैली निकाली

नई टिहरी। दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहें एनएचएम कर्मचारियों ने नई टिहरी में रैली निकाली। उन्होंने सरकार से जल्द दोनों मांगों पर उचित कार्यवाही की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
एनएचएम कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड पे लागू करने और आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्ति बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने सीएमओ दफ्तर परिसर से कलक्ट्रेट, वन विभाग, विकास भवन होते हुये रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। भिलंगना ब्लॉक के अध्यक्ष अनुभव कुड़ियाल ने कहा कि एनएचएम कर्मचारी बीते छह दिनों से दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार के साथ धरने पर हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं कर रही है। कहा मांगों पर उचित कार्यवाही न होने से कर्मचारियों में भारी रोष है।
संगठन जिलाध्यक्ष आदित्य पोखरियाल ने कहा जल्द एनएचएम कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, आंदोलन और तेज करेंगे। सोमवार को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत कर्मचारी भी नई टिहरी पहुंचे और रैली में हिस्सा लिया। रैली में संगठन महासचिव दमयंती डबराल, डॉ. पवन कुमार, सुभाष भट्ट, जय किशन सेमवाल, सुरेश चौहान, मानवेंद्र नेगी, दुर्गेश कुमार, विजय लक्ष्मी, दीपक कुंवर, ओम रमोला, अनिल बिजल्वाण, कृष्णा काला, डॉ. प्रियंका, डॉ. हुकम सिंह, मनीष न्यूली, रवि रमोला, धीरेन्द्र रमोला, डॉ. सौरभ रमोला, डॉ. नेहा, सीमा, सुमित भट्ट, सुरेन्द्र थलवाल, कमला तोपवाल, मधु डोभाल, सीमा कठैत, बिजेंद्र सहित अन्य कर्मचारी शामिल हुए।