उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बांध प्रभावित युवाओं ने की यूजेवीएन के अधिशासी निदेशक से मुलाकात

विकासनगर

लखवाड़ व्यासी युवा श्रम संविदा सहकारी समिति लिमिटेड के तत्वावधान में बांध प्रभावित युवाओं ने उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिशासी निदेशक से मिलकर जल्द सभी मांगों पर कार्यवाही की बात कही। साथ ही निर्धारित तिथि पर बांध निर्माण का टेंडर न खोले जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी। मंगलवार सुबह समिति के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में डाकपत्थर स्थित जल विद्युत निगम के कार्यालय पहुंचे युवाओं ने अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा वर्ष 2016 में 97 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन पांच वर्ष बाद भी इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई। साथ ही बाकी बचे 39 पदों पर भी कोई चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने बताया कि व्यासी विद्युत गृह संचालन के लिए यूजेवीएनएल द्वारा 126 सृजित और संशोधित 68 रिक्त पदों पर भी चयन प्रक्रिया के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों से समूह ग के 885 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। कहा कि विभाग भर्ती प्रक्रिया में लापरवाही बरत रहा है जिससे युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। कहा यदि विभाग जल्द ही इस भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाता है तो वह आंदोलन करेंगे। कहा कि जल विद्युत निगम तीन सौ मेगावाट की बहुउद्देश्यीय लखवाड़ बांध परियोजना के टेंडर प्रक्रिया की तारीख बार-बार बढ़ा रहा है, जिससे निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। कहा कि आगामी सात नवंबर को परियोजना के टेंडर खोले जाने हैं। यदि विभाग द्वारा निर्धारित तिथि को टेंडर नहीं खोले गए तो युवा कार्यालय पर आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। साथ ही उन्होंने समिति के लिए एक कार्यालय और लखवाड़ डैम क्षेत्र में एक एंबुलेंस की तैनाती की मांग भी की। इस दौरान सिद्धार्थ चौहान, संजय तोमर, अजय तोमर, संदीप तोमर, विजयपाल चौहान, सुरेश चौहान, सुल्तान, नवीन तोमर, प्रीतम सिंह, आलम तोमर, जोगेंद्र सिंह, अंकित तोमर, कार्तिक तोमर आदि मौजूद रहे।