उत्तराखण्ड

नगर पालिका की टीम ने की औचक छापेमारी, 16 के चालान

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  अल्मोड़ा नगर पालिका की टीम ने अल्मोड़ा बाजार में औचक छापेमारी की। इस दौरान पालिका ने 16 प्रतिष्ठानों का चालान किया। गुरुवार को नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा नगर के लाला बाजार, चौक बाजार, लोहा शेर बाजार व मछली बाजार में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, अतिक्रमण व कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 16 प्रतिष्ठानों के द्वारा नियमों के पालन न करने पर छः हजार छः सौ रुपये का चालान कर नगद वसूली की गई। छापेमारी के दौरान पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यवेक्षक पर्यवेक्षक दीपक शैलानी, तहबाजारी मनोज मिश्रा, रमेश तिवारी, अशोक, राम सिंह आदि उपस्थित थे। पालिका द्वारा व्यापारियों को कहा गया कि भविष्य में नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बंधित की होगी। पालिका द्वारा भविष्य में भी छापेमारी की जाएगी।