वेब सीरीज मनी हाईट्स देखकर बैंक में बनाई थी लूट की योजना
रुड़की(आरएनएस)। एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच में डाका डालने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मनी हाईट्स वेब सीरीज देखकर डकैती डालने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण और जैकेज, गलब्ज, थैले आदि ऑनलाइन खरीदे थे। बताया कि दोनों ने कई बार बैंक के बाहर रेकी भी की थी। दोनों ने 25 दिसंबर को बैंक में डकैती डालने और एक करोड़ लूटने की साजिश रची थी।