उत्तराखण्डमुख्य समाचार

उन्नति के लिए स्वस्थ मानसिकता जरूरी: डॉ. श्रीवास्तव

हल्द्वानी

महिला महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. शशि पुरोहित ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एके श्रीवास्तव ने कहा कि एक स्वस्थ मानसिकता का व्यक्ति ही देश को उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ा सकता है। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। एंटी ड्रग्स सेल प्रभारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि युवा अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर उतना सचेत नहीं है जितना होना चाहिए। ऐसी स्थिति उनकी प्रगति पर बाधक है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. रेखा जोशी ने कहा कि जीवन में अनुशासन बेहद जरूरी है।