हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर का संचालन पूर्व की भांति करने की मांग की
हरिद्वार
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने एडीआरएम मुरादाबाद को ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व की भांति हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर का लकसर स्टेशन पर स्टॉपेज करने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि पूर्व ट्रेन का लकसर स्टेशन पर स्टॉपेज होने से मुरादाबाद जाने वाले यात्रीयों को सुविधा होती थी। लेकिन नई नीति के तहत ट्रेन को लकसर बाईपास रूट से चलाया जा रहा है। ट्रेन के लकसर स्टेशन नहीं जाने से मुरादाबाद जाने वाले यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रीयों की सुविधा के लिए ट्रेन का संचालन पूर्व की भांति लकसर स्टेशन होकर किया जाए। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण के पश्चात इसे हरिद्वार के उप स्टेशन का दर्जा दिया जाए तथा उत्कल एक्सप्रेस, इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, जम्मू कटरा व हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर किया जाए। साथ ही गोरखपुर एक्सप्रेस में वर्ष भर भारी वेटिंग रहने के चलते ट्रेन का संचालन पूरे सप्ताह किया जाए। सवेरे के समय हरिद्वार मुरादाबाद रूट पर ट्रेन संचालित की जाए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में विद्या सागर गुप्ता, श्याम सिंह, केपी शर्मा, पीसी धीमान, आरपी शर्मा, हरिकिशन शर्मा, नरेशचंद, आरके शर्मा, गुलाबराय, सीताराम, प्रेम भारद्वाज, योगेंद्र पाल राणा, उमेश गोयल, वीसी गोयल आदि भी शामिल रहे।