उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पत्नी की खुशी के लिए बना डाला 7 करोड़ का मंदिर, नहीं है ताजमहल से कम

रुड़की। बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था, मगर इस बार ओडिशा के एक शख्स ने अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए मंदिर बनवाया। उन्होंने संतोषी मां के मंदिर निर्माण पर 7 करोड़ खर्च किए गए। मंदिर का निर्माण ओडिशा के जाजपुर जिले के चिकना गांव में हुआ था। यह खबर शुक्रवार को सामने आई।
‘उड़ीसा टीवी’ के मुताबिक, शख्स का नाम खेत्रावासी लेनका है। वह पेशे से उद्योगपति हैं। उनकी पत्नी बैजयंती संतोषी मां की बहुत बड़ी भक्त हैं। वैजयंती की बड़ी इच्छा थी कि वह गांव में संतोषी मां का मंदिर बनवाए। अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए खेत्रावासी ने गांव में मंदिर बनवाया। यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला की शैली में बनाया गया है। दोनों हैदराबाद में रहते हैं। काफी समय से बैजयंती गांव में संतोषी माई का मंदिर बनाना चाहती थी। उनके पति ने पत्नी की इस इच्छा को पूरा करने का वचन दिया। इसी तरह 2008 में मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ। वह निर्माण आखिरकार पूरा हो गया है। मंदिर में संतोषी मां की प्रतिमा के अलावा शिव, गणेश, हनुमान, नवग्रह देवी-देवताओं की पूजा की जाएगी।
कौन था उमेश पाल प्रयागराज में जिसका कर दिया कत्‍ल, पढ़ें राजू पाल और अतीक की जंग की पूरी कहानी
सपना पूरा होने को लेकर बैजयंती ने मीडिया से कहा, ”गांव में मंदिर बनाने की बड़ी इच्छा थी. मैं अपने पति की आभारी हूं। उन्होंने मेरे सपने को साकार किया। हम एक छोटा मंदिर बनाना चाहते थे। हालांकि, भगवान के आशीर्वाद से, हम गांव में एक सुंदर मंदिर बनाने में सक्षम हुए।