उत्तराखण्डमुख्य समाचार

काशीपुर में बारिश से धान की 20-25% फसल बर्बाद

काशीपुर

पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद सोमवार शाम मौसम खुल गया। ठंड का एहसास करवाने के बाद बारिश थम गई। चार दिन की बरसात से करीब 20 से 25% धान की फसल खराब हो गई। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि धान की फसल पर बारिश का बुरा असर पड़ा है। बारिश से कई जगहों पर धान की फसल गिर गई है। उन्होंने कहा खड़ी फसल को बचाने के किसानों को खेत में रुके हुए पानी को जल्द निकालना होगा। किसानों को धान को हाथ से ही कटवाना पड़ेगा। कहा बारिश के कारण भूमि में नमी बढ़ जाने के कारण गन्ने की फसल भी गिर गई है और जो आने वाली फसलों जैसे मटर, लाई, गेहूं आदि की बुवाई को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा बेमौसम हुई बारिश से कद्दू और लौकी जैसी सब्जियों की पैदावार भी कम होने की आशंका है।