विधायक ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल
काशीपुर
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए के आतंक को लेकर विधायक ने वन विभाग पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने विभाग पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। सोमवार को विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए घूम रहे हैं। तेंदुए की दहशत के चलते लोगों को शाम को घर में कैद होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा उनकी जानकारी में आया है कि तेंदुआ आबादी क्षेत्रों से कई जानवरों को उठाकर ले जा चुका है। मानपुर रोड, कचनालगाजी और द्रोणासागर समेत कई क्षेत्रों में लंबे समय से तेंदुए धमक बनी हुई है। बताया कि रविवार सुबह तेंदुए ने ढेला नदी के किनारे दो गायों पर हमला किया है। लेकिन वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में रूचि नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा बच्चों को भी परिजन अकेला स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। जल्द से जल्द वन विभाग विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू टीम भेजकर तेंदुए को पकड़ने के लिए ठोस कार्रवाई करे। उन्होंने प्रशासन से भी आवश्यक कदम उठाने को कहा।