दूसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की फिरकी का कमाल, टूटा 39 साल पुराना रिकॉर्ड
नई दिल्ली
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया। इसके साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 246 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। इस शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय स्पिनर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा गुरुवार को दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद युजवेंद्र चहल अब लॉर्ड्स के मैदान पर एक एकदिवसीय मुकाबले में चार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर मोहिंदर अमरनाथ ने भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। उन्होंने 1983 विश्वकप फाइनल में लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर ही 12 रन खर्चकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी इस एलीट पैनल का हिस्सा हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने लॉर्ड्स के मैदान पर 3-3 विकेट चटकाए हैं। लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (वनडे) युजवेंद्र चहल: 4/47 मोहिंदर अमरनाथ: 3/12 आशीष नेहरा: 3/26 हरभजन सिंह: 3/28
मुकाबले का हाल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 246 रन बनाए। जेसन रॉय ने 23, जॉनी बेयरस्टो ने 38, जो रूट ने 11, बेन स्टोक्स ने 21, कप्तान जोस बटलर ने 4, लियाम लिविंगस्टोन ने 33, मोईन अली ने सर्वाधिक 47, डेविड विली ने 41, ब्रायडन कार्स ने 2, रीस टॉपली ने 3 और क्रेग ओवरटन ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4, जसप्रीत बुमराह-हार्दिक पांड्या ने 2-2 और मोहम्मद शमी- प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
रीस टॉपली ने झटके 6 विकेट 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 0, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 9, विराट कोहली ने 16, विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 0, सूर्यकुमार यादव ने 27, हार्दिक पांड्या ने 29, रवींद्र जडेजा ने 29, मोहम्मद शमी ने 23, युजवेंद्र चहल ने 3, प्रसिद्ध कृष्णा ने 0 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 2 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपली शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा डेविड विली, ब्रायडन कार्स, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया।
चहल का प्रदर्शन भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 63 वनडे मैच की 62 पारियों में 26.95 की औसत और 5.17 की इकॉनमी से 108 विकेट लिए हैं। इसके अलावा चहल ने 62 टी20 इंटरनेशनल की 61 पारियों में 23.94 की औसत और 8.09 की इकॉनमी से 79 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में 42 रन खर्चकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं टी20 इंटरनेशनल में 25 रन देकर 6 विकेट चहल का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। चहल ने वनडे में 2 बार 5 और 4 बार चार विकेट लिए हैं। वहीं टी20 में उन्होंने 1 बार 5 और 2 बार चार विकेट झटके हैं।