उत्तराखण्ड

झूठी पोस्ट डालने वाले के खिलाफ अनुपमा भड़की

हरिद्वार

सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट डालने के मामले में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने फेरुपुर चौकी इंचार्ज को ज्ञापन देकर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बुधवार को विधायक अनुपमा रावत ने कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि कुछ शरारती व राजनीतिक तत्व उनके खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। जिसमें एक विशेष वर्ग का उल्लेख कर भड़काने का काम किया गया है। पोस्ट का संज्ञान लेने के बाद विधायक व उसके समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये। ताकि क्षेत्र का माहौल खराब न हो सके। चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच शुरू कर दी है।