उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

पथरी में कच्ची शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

सहदेवपुर और दिनारपुर में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को अस्सी लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। तस्करी में शामिल एक बाइक और स्कूटी सीज कर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम दिनारपुर और सहदेवपुर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह वापस भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम गुरलाल सिंह, हरदीप सिंह निवासी दिनारपुर, प्रदीप उर्फ कल्लन निवासी सहदेवपुर बताया। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया चेकिंग में तीन लोगों को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।