ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर 50हजार ठगे
रुद्रपुर। साइबर ठग ने ऑन लाइन शॉपिंग का झांसा देकर पचास हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर सेल में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विकास भवन में अपर संख्याधिकारी अरविंद मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 24 दिसबंर को वह ऑनलाइन शॉपिंग से घरेलू खाद्य सामग्री का आर्डर कर रहा था। जिसमें डेबिट कार्ड नम्बर डिटेल का आप्शन आया था। आरोप है कि उसमें कार्ड नम्बर आदि अंकित करने पर अरविंद मिश्रा के बैंक अकांउट से पचास हजार रुपये निकल गए। मिश्रा ने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने कम्प्यूटर संसाधनों का प्रयोग कर उसके साथ पचास हजार रुपये की धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।