उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शेरनाले में फंसी रोडवेज की बस , हादसा टला

हल्द्वानी

लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार देर रात तेज बारिश से शेर नाला उफान पर है। जिसके चलते गौलापार-सितारगंज मार्ग के लोग परेशान हो रहे हैं। नाला पार करने की कोशिश में रोडवेज बस बीच में फंस गई, जिससे यात्रियों को सांस अटक गई। इतना ही नाले के दोनों तरफ सैकड़ों वाहन भी फंसे हुए हैं।
सोमवार को दूसरे दिन चोरगलिया के पास शेर नाला उफान पर रहा। नाले को पार करने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस समझा कर रोक रही है। सुबह के समय उफनाए नाले को रोडवेज बस ने पार करने की कोशिश की, लेकिन आधे रास्ते में बस बंद हो गई। उसमें बैठे यात्रियों की सांस अटक गई। चालक ने गाड़ी वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। बाद में यात्रियों की मदद से चालक बस को सितारगंज की तरफ ले गया। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि सभी थाने-चौकी की पुलिस को अलर्ट पर रखा है। जहां नदी-नाले उफान पर है वहां यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है।