उत्तराखण्ड

राशिसं  ने की समस्याओं को लेकर नवनियुक्त सीईओ से मुलाकात

शिक्षा विभाग को बदलनी होगी कार्य में देरी करने की नीति

पिथौरागढ़

राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्य शिक्षाधिकारी से मुलाकात की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान होना चाहिए। कहा शिक्षकों के हित को देखते हुए विभाग को कार्यों में देरी की नीति बदलनी होगी। सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी के नेतृत्व में नवनियुक्त सीईओ एके जुकरिया से मुलाकात की। उन्होंने कहा उनके निर्देशन में जिले की विद्यालयी शिक्षा व्यवस्था आदर्श रूप में संचालित होने की उम्मीद है। शिक्षकों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा। कहा संघ शिक्षा हित में हमेशा विभाग के साथ खड़ा है। इस दौरान संघ ने कोटिकरण, चयन-प्रोन्नत, स्थायीकरण, कोरोना काल में उपार्जित अवकाश व विकासखंडों में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी कराने की अनुमति देने की मांग भी की। कहा उम्मीद है प्रकरणों को लटकाने-भटकाने वाली नीति में विभाग बदलाव करेगा व सरलीकरण, निस्तारण की रीति-नीति विकसित होगी, जिससे शिक्षा के वास्तविक उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। यहां जिला मंत्री प्रवीण रावल, गंगा प्रसाद पंत, हरीदत्त पुजारी, मोहित बिष्ट, गौरव पंत रहे।