परेशान किसानों ने लगाया प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप
विकासनगर
प्राकृतिक आपदा से धान की फसल बर्बाद होने से परेशान किसानों ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि फसल बर्बाद होने के बावजूद प्रशासन उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया नहीं करा रहा है। किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द सहायता मुहैया कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों ने कहा कि आपदा के कारण कम जोत वाले छोटे किसान ज्यादा परेशान हैं। उनकी पूरी फसल बर्बाद होने से उनके सामने परिवार के अन्न की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा है। बड़े किसानों की भी अस्सी प्रतिशत से अधिक फसल बर्बाद हो गई। धान की फसल बर्बाद होने से गेहूं की बुआई भी प्रभावित हो रही है। अधिकांश किसानों के पास गेहूं के बीज और खाद खरीदने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। ऐसे में अब बैंक का कर्ज चुकाने की समस्या भी पैदा हो गई। किसानों ने प्रशासन से जल्द आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि बिना सहायता के गेहूं की बुआई होनी संभव नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में गुरुमेल सिंह राठौर, अमित अग्रवाल, शिव कुमार, प्रेम सिंह, राजकुमार, दयाराम सिंह, ओमप्रकाश, अनुराग शर्मा, विजय जयसवाल, शिवम राठौर, सुमित राठौर, आशीष, अजय पैन्यूली, आरिफ खान, सोहेल खान आदि शामिल रहे।