एटीएम कार्ड बदलकर रकम निकालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। एटीएम कार्ड बदलकर आमजन की जमापूंजी हड़प लेने वाले गैंग का पटाक्षेप करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आमजन के अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, पंद्रह हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पूर्व में भी आरोपियों के खिलाफ जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि छह अगस्त को ओम राठौर निवासी आर्यनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार की रकम उनके खाते से निकाल ली गई थी। वह आर्यनगर में एक एटीएम पर नगदी निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक ने मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया था। इसके अलावा सचिन कुमार निवासी मोहल्ला पांवधोई ने भी एटीएम कार्ड बदलकर बीस हजार की रकम निकालने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने सब्जी मंडी सराय रोड से दो आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के नाम पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर पथरी और शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर यूपी है। बताया कि आरोपी वीकेंड पर आमजन को निशाना बनाते थे। वे एटीएम का संचालन कर पाने में असमर्थ आमजन को टॉरगेट करते थे और छुट्टी का दिन इसलिए चुनते थे, जिससे कि उसके शिकायत दर्ज कराते तक वह खाते से रकम निकाल लें। इनके खिलाफ रानीपुर, गंगनहर और रुड़की में मुदकमे दर्ज हो चुके हैं। घटना के खुलासे में साइबर सेल में तैनात विवेक यादव की अहम भूमिका रही। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई सुधांशु कौशिक, एसआई विकास रावत, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह, संदीप सिंह, सुनील शर्मा, अनिल बिष्ट, अमित गौड़, राजेश बिष्ट, दीपक चौधरी शामिल रहे।