उत्तराखण्ड

पुलिस ने की होटल व्यवसाइयों संग बैठक

विकासनगर

चकराता पुलिस ने होटल व्यवसाइयों की बैठक लेकर कर्मचारियों के सत्यापन करने के निर्देश दिए। चकराता पुलिस ने पर्यटक स्थल क्षेत्र में हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने सभी व्यावसाइयों को शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की। गुरुवार को सुबह थाना चकराता में होटल व्यवसाइयों के साथ आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष सतेंद्र भाटी ने कहा कि वर्तमान में पर्यटक सीजन शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में पर्यटक चकराता आ रहे हैं। कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन मर्यादा चल रहा है जिसका चकराता में भी ध्यान रखा जाए। कहा कि सभी होटल व्यवसायी अपने कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें अन्यथा बिना वेरिफिकेशन के पाए जाने पर मालिक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। एसओ ने कहा कि होटल व्यवसायी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना आईडी के कमरे में न रुके। कहा कि चकराता एक संवेदनशील क्षेत्र है। इसलिए यहां अतिरिक्त सुरक्षा बरती जानी चाहिए ।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई लोग ज्यादा भीड़ हो जाने पर बिना होम स्टे के लाइसेंस के अपने घरों में पर्यटकों को ठहरा रहे है। इससे बचा जाना चाहिए क्योंकि ऐसे में बाहर से आये लोग परिजनों के साथ कोई वारदात को अंजाम दे सकते हैं। थानाध्यक्ष भाटी ने कहा कि यदि किसी की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। एसओ ने होटल व्यवसाइयों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उनके यहां रुकने वाले लोगो के चलते आसपास की आबादी को असुविधा न हो, इस बात का भी ख्याल रखा जाए। बैठक में होटल व्यवसायी शैलेन्द्र चौहान, राहुल चांदना, आशीष चौहान, नितेश चौहान, अनिल, लोकपाल सिह, संदीप, उदय सिह, चमन सिह, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे।