आंदोलन खत्म कर दें, मांग मान ली जाएगी: महाराज
रुद्रप्रयाग
जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा की मंडल कार्यसमिति की बैठक में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कहा कि यह सरकार गरीब और निर्धन लोगों की हर संभव मदद में जुटी है। उन्होंने त्रियुगीनारायण में अस्पताल की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों से भी अपील की कि वह, आंदोलन खत्म कर दें, उनकी मांग मान ली जाएगी। मंगलवार को गुप्तकाशी स्थित श्री बाबा केदार बालक छात्रावास में आयोजित मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम मोदी हेल्थ कार्ड योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी को लाभ दिया जा रहा है। महाराज ने कहा कि जो लोग त्रियुगीनारायण में प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी एडिशनल) की मांग को लेकर आंदोलन पर बैठे हैं, उनको मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से वार्ता की गई है। उनकी मांग मान ली जाएगी। इसलिए वह हड़ताल खत्म कर दें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रसाद योजना में पर्यटन विभाग की ओर से अगस्तमुनि, तिलवाड़ा और रुद्रप्रयाग में नगर पंचायत की भूमि पर बनी कार पार्किंग और गुप्तकाशी व सीतापुर में जिला पंचायत की भूमि पर बनी कार पार्किंग के संचालन के टेंडर के विषय में सचिव पर्यटन से जानकारी मांगी गई है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता मजबूत हों। ताकि वह जन कल्याणकारी कार्यों से जुड़ कर जनता के बीच कार्य कर सकें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरूआत की है। महाराज ने गुप्तकशी भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में भी हिस्सा लिया।