उत्तराखण्ड

तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन

चमोली

चारधाम यात्रा खोलने की मांग के आंदोलन के तहत तीसरे दिन भी बदरीनाथ धाम में बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकुहकुकधारी व स्थानीय लोगों द्वारा साकेत तिराहे से लेकर नगर पंचायत तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर चार धाम यात्रा खोलने की मांग की।
इस अवसर पर, राजेश मेहता, विनोद नवानी, मनदीप भंडारी, अरविंद पंचपुरी, कल्याण सिंह भंडारी, अंशुमान भंडारी, सागर डाडी, व अन्य लोग उपस्थित रहे।