उत्तराखण्ड

महालक्ष्मी योजना के तहत नवजात बच्चों की माताओं को बांटी किटें

नई टिहरी।

मुख्यमंत्री की महालक्ष्मी योजना के तहत प्रतापनगर क्षेत्र की दस नवजात बच्चों की माताओं को पोषक तत्वों युक्त तथा गर्म कपड़ों की किटे प्रदान वितरित की गई। विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की योजना संचालित की जा रही है। महिलाओं को उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जिपंस ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए बनाई योजना की भी कार्यक्रम में जानकारी दी। कहा ग्रामीण महिलाओं को जानकारी के आभाव में योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को महिलाओं तक योजनाओं की जानकारी पहुंचानी चाहिए। तहसीलदार महावीर प्रसाद बसलियाल ने कहा कि महिलाओं समूह बनाकर स्वरोजगार से जुडक़र अपनी आर्थिकी मजबूत करनी चाहिए। मौके पर शिब सिंह बिष्ट, सुलोचना नौटियाल, जसपाल, विनोद कुमार, वर्षा, लक्ष्मी, खण्ड बिकास अधिकारी चमोला आदि लोग मौजूद थे।