उत्तराखण्डमुख्य समाचार

किशोरी को लेकर फरार युवक गिरफ्तार

रुड़की

स्कूल में नए साल के स्वागत कार्यक्रम में गई किशोरी लापता हो गई। पुलिस ने आनन फानन में कार्रवाई की और मुजफ्फरनगर के युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से किशोरी को बरामद किया। आरोपी को पॉक्सो और अपहरण की धारा में जेल भेज दिया गया है। खानपुर थाने के एक गांव की किशोरी दूसरे गांव के स्कूल में पढ़ती है। गत दिवस उसने परिजनों को बताया कि उसके स्कूल में नए साल पर समारोह आयोजित किया गया है। उसमें हिस्सा लेने की बात कहकर वह घर से निकली। देर शाम तक घर वापस नहीं आई। इससे चिंतित परिजनों ने स्कूल में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि छात्रा समारोह में पहुंची ही नहीं थी। इसके बाद उन्होंने खानपुर थाने को सूचना दी।