आपत्तिजनक पोस्ट इंस्टाग्राम में डाली, केस दर्ज
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली बुआ, भतीजी की आपत्तिजनक पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाल दी गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र की निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी भतीजी की सगाई मेरठ हुई है। बीते 15 नवंबर को भतीजी की ससुराल से उन्हें जानकारी दी गई कि इंस्टाग्राम आईडी पर शिवम साहू नाम के युवक ने पोस्ट डाली हुई है। जिसमें उसे व भतीजी के साथ ही पूरे परिवार के बारें में आपत्तिजनक बात और गाली-गलौज करते हुए बदनाम करने की नीयत से फोटो सहित पोस्ट डाली गई।