उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

गांजे के साथ एक गिरफ्तार

हरिद्वार

कनखल पुलिस के हत्थेचढ़े आरोपी के कब्जे से चार किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि शुक्रवार रात जमालपुर कलां में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चार किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बताया कि आरोपी ने अपना नाम आरोपी मुजम्मिल हुसैन निवासी जमालपुर बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।