दून जज क्वार्टर घोटाला मामले को 6 माह के भीतर निस्तारित करें : हाईकोर्ट
हल्द्वानी
हाइकोर्ट ने देहरादून जज क्वार्टर घोटाला याचिका पर सुनवाई करते हुए देहरादून की निचली अदालत को छह माह के भीतर मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने मामले को निस्तारित कर दिया है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई। मामले के अनुसार, देहरादून निवासी अधिवक्ता राजेश सूरी की बहन रीता सूरी ने याचिका दायर कर कहा है कि अधिवक्ता राजेश सूरी की 30 नवंबर 2014 को हत्या कर दी गई थी। हाईकोर्ट में घोटालों से संबंधित प्रकरणों की पैरवी कर देहरादून लौटते समय उन्हें ट्रेन में ही जहर देकर मार दिया गया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद राजेश की सभी महत्वपूर्ण फाइलें ट्रेन से गायब कर दी गईं। इस बीच, सिर्फ कपड़ों से भरा बैग ही मिला। रीता सूरी का कहना है कि देहरादून के कई भ्रष्टाचार के मामलों में राजेश ने घोटाले उजागर किए थे। इसमें से एक मामला बलवीर रोड पर जज क्वार्टर घोटाले का भी शामिल था। भगीरथ कॉलोनी के फर्जी कागज बनाकर बेच दिया गया था। 2003 में तत्कालीन जिलाधिकारी राधा रतूड़ी ने संपत्ति को फर्जी पाते हुए कुर्की के आदेश दिए थे। साथ ही यहां किसी भी तरह के निर्माण पर रोक लगा दी गई थी। सोमवार को हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए देहरादून की निचली अदालत को छह माह के भीतर मामला निस्तारित करने के निर्देश दिए।