देवलचौड़ में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ
हल्द्वानी
न्याय पंचायत देवलचौड़ में सोमवार को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि, पशुपालन, सहकारिता व समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। तमाम विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। खंड विकास अधिकारी डॉ. निर्मला जोशी ने शिविर में विभागों को मिली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। शिविर में परिवार रजिस्टर की नकल, मनरेगा, गोशाला, बायोगेस, समाज कल्याण विभाग से संबंधित समस्याएं मिलीं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।