मुख्य समाचार

हरियाणा में डायरेक्टर्स कट के लॉन्च के साथ पीवीआर ने लक्जऱी फॉर्मेट्स का किया विस्तार

नयी दिल्ली

भारतीय फिल्म प्रदर्शन उद्योग की प्रमुख कंपनी पीवीआर ने अपने लक्जऱी ब्रांड, द लक्जऱी कलेक्शन के माध्यम से आज हरियाणा में गुरुग्राम के ऑम्बियांस मॉल में अपने पहले डायरेक्टर्स कट के लॉन्च की घोषणा की।
कंपनी ने आज जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि गुरुग्राम में यह पहला डायरेक्टर्स कट नई दिल्ली में पहले डायरेक्टर्स कट की सफलता के बाद उत्कृष्टता के मापदंड स्थापित करेगा। इसमें दो रोमांचक विचारों, लक्जऱी के साथ सिनेमा का समावेश किया गया है। इस लॉन्च के साथ पीवीआर सिनेमाज़ ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अपनी पहुंच का विस्तार कर लिया है और इसके पास यहां पर 35 स्थानों में 155 स्क्रीन तथा उत्तर भारत में 60 स्थानों में 265 स्क्रीन हो गई हैं।
पीवीआर लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, ”लक्जऱी सिनेमा का भविष्य है और डायरेक्टर्स कट मूवी देखने का सर्वश्रेष्ठ अनुभव है, जो उन्हें आकर्षित करेगा, जो होम एंटरटेनमेंट के दायरे में बंध गए हैं और बिग स्क्रीन एंटरटेनमेंट की कमी महसूस कर रहे हैं। डायरेक्टर्स कट फॉर्मेट लोकप्रिय कॉन्सेप्ट, ‘पीवीआर प्राइवेट स्क्रीनिंगÓ को बल देगा, जो ऑडिटोरियम में छोटे सीटिंग के आकार, व्यक्तिगत सेवा, कस्टमाईज़्ड फूड मेन्यू एवं समर्पित मैनेजर्स के कारण एंटरटेनमेंट बबल के रूप में सिंगल ग्रुप बुकिंग प्रस्तुत कर सकता है। मूवीप्रेमियों के बीच स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण में मूवी देखने जाने की प्रक्रिया को पुन: स्थापित करने की भारी मांग है और इसके लिए डायरेक्टर्स कट एक उत्तम स्थान प्रदान करता है।ÓÓ
उन्होंने कहा कि इस शुरुआत के साथ पीवीआर वित्तवर्ष 2021-22 में 71 शहरों (भारत व श्रीलंका) में 176 प्रॉपर्टीज़ में 846 स्क्रीन के साथ अपनी वृद्धि की गति को मजबूत कर रहा है। पीवीआर ऑम्बियांस मॉल में 7 स्क्रीन की हमारी मौजूदा प्रॉपर्टी में डायरेक्टर्स कट की 4 स्क्रीन जुड़ जाने से हमारी प्रॉपर्टी लक्जऱी फॉर्मेट में अपग्रेड हो गई है और ग्राहक वर्ग का विस्तार कर प्रीमियम दर्शकों को आकर्षित कर रही है।