अपहरण का आरोपी ढाई साल बाद कलियर से गिरफ्तार
रुड़की
एक किशोरी को लेकर ढाई साल से फरार पथरी थाना क्षेत्र के युवक को पुलिस ने कलियर से धर लिया। किशोरी (फिलहाल बालिग) भी मिल गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम रखा था।एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि पथरी के इब्राहिमपुर निवासी युवक आकाश की एक गांव निवासी किशोरी से बातचीत थी। उसने किशोरी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और सितंबर 2021 में उसे लेकर फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली में उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था।