मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
नई टिहरी
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर एएमएफ के नोडल आफिसर डीईओ बेसिक वीके ढौंडियाल ने टिहरी व नरेंद्रनगर के मतदान केंद्रों का मौके पर जाकर मुआयना किया। ढौंडियाल ने राप्रावि रानीचौरी, राप्रावि वीड, राप्रावि माणदा, राप्रावि छाती, राप्रावि जगेठी, राप्रावि कृथवाल गांव एवं राप्रावि दुवाकोटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण को लेकर ढौंडियाल ने बताया क समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधायें सही पाई गई हैं। राप्रावि छाती एवं राप्रावि कृथवालगांव में छात्र संख्या कम होने के कारण वर्तमान में दोनों विद्यालयों का संचालन नहीं हो रहा है। जबकि विद्यालयों में मतदान केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित किया गया है। राप्रावि कृथवालगांव में शौचालय निर्माण का कार्य अन्तिम चरण में है। जिसे शीघ्र पूर्ण कराने एवं कक्षा में एलईडी बल्ब लगवाने की कार्यवाही तेज की गई है।