अंशकालिक दाईयों के मासिक मानदेय 15 हजार रूपये किये जाने की मांग को धरना जारी
देहरादून
सर्व उत्थान सर्व स्वास्थ्य दाई संगठन समिति व परमपरागत स्वास्थ्य दाई संगठन ने उत्तराखंड में कार्यरत अंशकालिक दाईयों के मासिक मानदेय में 15 हजार रूपये किये जाने की मांग को लेकर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर धरना दिया। आज समिति के बैनर तले बडी संख्या में दाईयां गांधी पार्क के बाहर पहंुची और मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर धरने पर बैठे। इस अवसर पर दाईयों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से पूरे प्रदेश के हर तरह के क्षेत्रों में प्रसव होने वाली महिलाओं के सुरक्षित प्रसव कराने एवं जच्चा बच्चा की देखभाल करने के लिए दाईयों को नियुक्त किया गया है। दाईयों का कहना है कि गरीब परिवार की महिलायें दिक्कत होने पर बार बार अस्पताल में भर्ती व देखभाल के लिए नहीं करा पाती है तथा सभी प्रसव वाली महिलायें देखभाल करने के लिए दाईयों को नियुक्ति किया गया है और जिसमें सभी वर्गों की प्रसव करने वाली महिलाओं की देखभाल हमें ही करनी पडती है। उनका कहना है कि इसलिए पूरे प्रदेश में दाईयों की व्यवस्था की गई है जिससे पूरे प्रदेश में अपनी ईमानदारी के साथ कार्य निभा रही है और चाहे रात या दिन अपने कार्य से पीछे नहीं हटती है, विकट भौगालिक परिस्थ्तििायों के चलते उप केन्द्र तक लाने में एक दो दिन लग जाते हैं तथा कभी कभी लगातार भी जाना पड़ता है जिसका खर्चा स्वयं उठाना पडता है। उनका कहना है कि और मानदेय महंगाई सूचकांक के अनुसार हर छह छह माह में बढाया जाता है परन्तु दाईयों को चार सौ रूपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है और वह भी समय पर नहीं मिलता है। इस अवसर पर अनेकों दाईयां शामिल रही।
डेंगू के खिलाफ वृहद स्तर पर चलाया जा रहा अभियानः डॉ. धीरेन्द्र कुमार