उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सदन की गरिमा तार-तार करने पर विपक्षी विधायक एक दिन के लिए निलंबित

देहरादून

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सदन की गरिमा को तार-तार करने पर विपक्षी विधायकों को एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि जो प्रकरण न्यायालय में चल रहा है उनके पास जो रिपोर्ट आई है इस मामले व अन्य मामलों को लेकर विपक्षी विधायक उग्र हो गये। उन्हें सदन की गरिमा रखनी चाहिए थी, वहीं इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है। वह बातचीत कर सकते थे और कल राज्यपाल के अभिभाषण के चलते और आज उग्र व्यवहार किया गया। इस प्रकार का व्यवहार अनुचित है। टेबल तोड़ा तथा रूल बुक फाड़ी और अध्यक्ष की कुर्सी व टेबल के पास पहंुचे। इस प्रकार की गतिविधि नहीं होनी चाहिए। सदन की गरिमा का पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा वरिष्ठ विधायक इस प्रकार का व्यवहार कर रहे थे अध्यक्ष की गरिमा नहीं रख रहे थे और डिसिप्लेन होना चाहिए। इस तरह सदन को गुडागर्दी का इलाका बनाया जा रहा है। इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। प्रभारी सचिव के साथ हाथापाई की जिसे किसी दशा में सहन नहीं करेंगे, इसलिए आज पूरे दिन उन्हें सदन से निलंबित किया गया है।