आरती जायसवाल व अन्य महिलाओं ने अधिवक्ता पर लगाए मानसिक उत्पीड़न के आरोप
देहरादून,
नागेश्वर मंदिर डाकरा बाजार गढ़ी कैंट निवासी आरती जायसवाल एवं अन्य महिलाओं ने कहा कि अधिवक्ता विनय गुप्ता लगातार मानसिक उत्पीड़न करता आ रहा है और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहा है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आरती जायसवाल एवं अन्य महिलाओं ने संयुक्त रूप से अपने उत्पीड़न की जानकारी दी। इस अवसर पर आरती जायसवाल ने कहा है कि विनय गुप्ता ने किसी मकान को खरीदने में उन्हें कमीशन देना बताा था जो कि बिल्कुल झूठ व सरासर गलत है उन्होंने विनय गुप्ता से कोई कमीशन नहीं दी है और ना ही किसी मकान का सौदा कराने में भागीदार रही है। उन्होंने कहा कि विनय गुप्ता के साथ मुकदमा चल रहा है जिस कारण वह हमें डराने व धमकाने के साथ ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता रहता है। विनय गुप्ता ने उनके बेटे सहज जायसवाल के साथ भी झगड़ा कर उस पर जानलेवा हमला किया था जिसकी बाबत उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां शिकायत दर्ज कराई है और मुझ पर भी अपने भाई विनोद तथा दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर चुका है। इस अवसर पर अनेकों पीड़ित महिलायें शामिल रहीं।