उत्तराखण्डमुख्य समाचार

ब्लॉक भवन के निर्माण में लेटलतीफी का लगया आरोप

श्रीनगर गढ़वाल। खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री ने ब्लॉक भवन के निर्माण में की जा रही लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने अधिकारियों पर भवन निर्माण में जबरन लेटलतीफी किए जाने का आरोप लगाया है। कहा भवन निर्माण न होने से खिर्सू ब्लॉक कार्यालय गेस्ट हाउस में संचालित करने पड़ रहे हैं। जिससे कर्मचारियों व अधिकारियों को बैठने की समस्या भी पैदा हो रही है। साथ ही बैठकों के आयोजन में भी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूरे विकासखंड के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में प्रमुख गायत्री ने कहा कि दो करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से ब्लॉक भवन का निर्माण कार्य 16 अगस्त 2021 से शुरू हो गया था। जिसे 15 नवंबर 2022 तक पूरा होना था। लेकिन अभी तक इसकी एक ही मंजिल बन पाई है। जबकि दूसरी मंजिल का लेंटर तक नहीं पड़ पाया है। इससे स्वान केंद्र, ई-डिस्ट्रिक सहित अन्य व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। कहा कि 2019-20 में परिसीमन के दौरान खिर्सू ब्लॉक के कुछ गांव श्रीनगर नगर पालिका में चले गए। जबकि थलीसैंण व पावौ ब्लॉक से 11 ग्राम सभाओं को खिर्सू ब्लॉक में शामिल किया गया। कहा अभी तक इन गांवों का बजट खिर्सू ब्लॉक को नहीं मिल पा रहा है। इन चार सालों में करीब 19 लाख का बजट थलीसैण व पावौ ब्लॉक में है। जिसे खिर्सू ब्लॉक को हस्तांतरित नहीं किया जा रहा है। कहा इससे इन गांवों में क्षे.पं. के माध्यम से होने वाले विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। कहा मुख्य विकास अधिकारी को भी इस संदर्भ में कई बार अवगत करा दिया गया है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। मौके पर खिर्सू ब्लॉक के ज्येष्ठ प्रमुख भगवान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मेघा रावत भी मौजूद रहे।