फाइनल में वाइन बर्गे एलन स्कूल मसूरी ने मैच जीत अपने नाम किया खिताब
देहरादून
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून के तत्वावधान में आयोजित सातवां सेलाकुई इनविटेशनल ऑल इंडिया स्कूल सॉकर टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वाइन बर्गे एलन स्कूल मसूरी और द सागर स्कूल अलवर, राजस्थान के बीच खेला गया। इस मैच में वाइन बर्गे एलन स्कूल मसूरी ने मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर खेले गये फाइनल मैच में पहले हाफ मे वाइन बर्गे एलन स्कूल ने 3-0 की बढ़त बनाई हुई थी। दूसरे हाफ का मैच शुरु होते ही सागर स्कूल ने शानदार वापसी करते हुए तीन गोल मारे और मैच बराबर कर दिया। इस अवसर पर चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ने मैच की अंतिम सिटी बजाने ही वाले थे तभी 89 मिनट के 30 सेकेण्ड रहते वाइन बर्गे एलन स्कूल के बेहतरीन खिलाड़ी तासी ने गोल मारकर 4-3 से अपनी टीम को विजयी बनाया। इस अवसर पर फाइनल मैच बहुत ही आकर्षक हुवा मुख्य अतिथि दून स्कूल के पूर्व हाउस मास्टर फिलिप बेरेट, विशिष्ट अथिति सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड मास्टर राशिद सफरुदिन ने विजेता टीम को नकद एक लाख पचास हजार, मैडल, सर्टिफिकेट और उपविजेता को नकद पचास हजार, मैडल, सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के सचिव, टेक्निकल एडवाइजर, चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी पंकज खत्री, राहुल कैंतुरा, नितिन गुरुंग, सत्य प्रसाद, अंशुल बिष्ट, रोशन चंद का योगदान रहा।