प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों से भटका रही भू-कानून में सुधार को बनाई गई समितिः लालचंद
देहरादून
महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भू-कानून में सुधार के लिए बनाई गई उच्च अधिकार प्राप्त समिति प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले चार सालों से विभिन्न प्रयोजनों के लिए उत्तराखंड से बाहर के लोगो तथा अपने चहेते मित्र उद्योगपतियों को अरबों की जमीनें खरीदने की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें आम लोगो की राय भी लेनी चाहिए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि भू-कानून में सुधार के लिए बनाई गई उच्च अधिकार प्राप्त समिति में पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को भी यह जानने का हक है कि छह दिसंबर 2018 को उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश) जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की दो धाराओं में परिवर्तन के बाद उनकी सरकार या अधिकारियों ने किस-किस को कितनी जमीन खरीदने की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिलाधिकारी के स्थान पर शासन स्तर से भूमि की क्रय विक्रय अनुमति की बात जोडकर जनता को गुमराह किया है।