स्मैक तस्कर चढ़ा हत्थे
हरिद्वार
स्मैक तस्करी के आरोपी में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एनडीपीएस ऐक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शनिवार रात रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम ने खड्डा पार्किंग के पास एक युवक को रोकना चाहा। युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया।