पड़ोस के किरायेदार ने किया किशोरी से दुष्कर्म
रुड़की
किशोरी के साथ पड़ोस के किरायेदार ने दुष्कर्म किया। शोर शराबा होने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने किशोरी की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही किशोरी को मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया है। रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी पुत्री की शादी लंढौरा में हुई है। कुछ दिन पहले 16 साल की छोटी बेटी अपनी बहन के यहां रहने के लिए गई थी। आरोप है कि मंगलवार की देररात करीब दो बजे पड़ोस में किराये पर रहने वाला एक युवक आया और किशोरी को जबरदस्ती अपने कमरे में खींचकर ले गया। आरोप है कि युवक ने किशोरी को कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया दानिश निवासी जौरासी जबरदस्तपुर के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।