उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

किशोरी बरामद, आरोपी भेजा जेल

हरिद्वार

बहला फुसलाकर ले जाई गई किशोरी को बरामद कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा है। किशोरी को परिजन के सुपुर्द कर दिया जबकि आरोपी को जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि 27 सितंबर की रात उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए चली गई थी। घर वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की थी। सामने आया था कि अशरफ निवासी पदार्था धनपुरा उसे बहला फुसलाकर ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि बौंगला बाईपास से सोमवार देर रात किशोरी को बरामद कर आरोपी को दबोच लिया। बताया कि आरोपी किशोरी को लेकर फरार होने की फिराक में था। एसओ ने बताया कि किशोरी को परिजन के सुपर्द किया गया जबकि आरोपी युवक को पोक्सो ऐक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।