अग्निवीर भर्ती से पूर्व युवाओं ने लगाई दौड़
चम्पावत
सेना की अग्निवीर भर्ती से पूर्व दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अव्वल आए युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया। रविवार को लोहाघाट के छमनियां स्टेडियम में आयोजित दौड़ का शुभारंभ भाकियू संगठन के जिलाध्यक्ष मदन पुजारी और पूर्व सरपंच कैलाश तलनियां ने किया। दौड़ में रोहित रावत, नरेंद्र बोहरा, रवि, प्रदीप बोहरा, चेतन बोहरा, मोहित बिष्ट, पवन जोशी, अभिषेक बोहरा पहले दस स्थानों पर रहे। दौड़ के मुख्य आयोजक ओली फिजिकल अकादमी के कोच मयंक ओली रहे। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। यहां अमित कुमार, दिनेश बोहरा, सचिन भट्ट रहे।