उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों के तबादले

रुद्रपुर

उपायुक्त जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने जनपद के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों, पूर्ति निरीक्षकों व लिपिकों के स्थानांतरण किए हैं। सितारगंज में तैनात पूर्ति निरीक्षक रेहाना कुरैशी को किच्छा ट्रांसफर किया है। खटीमा व सितारगंज में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी का पद संभाल रहे डीएस धामी को सितारगंज के पद से अवमुक्त कर दिया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विनोद चंद्र तिवारी को तहसील बाजपुर एवं दुकान अनुभाग प्रभारी, आशुतोष भट्ट को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी काशीपुर, विपिन चंद्र पाठक पूर्ति निरीक्षक बाजपुर, अल्पना बजाज पूर्ति निरीक्षक मुख्यालय, मीनाक्षी रावत पूर्ति निरीक्षक जसपुर, चंद्रशेखर कांडपाल पूर्ति निरीक्षक गदरपुर, लता सती पूर्ति निरीक्षक पत्र प्रेषण अनुभाग, फतेह खान पटल सहायक दुकान अनुभाग, मुन्ना लाल लिपिक अग्रिम आदेशों तक आपदा कंट्रोल रूम, नेहा पाल को सितारगंज से रुद्रपुर मुख्यालय में स्थानांतरित किया है।