भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
रुड़की। तीनों कृषि कानून वापस किए जाने से खुश भाकियू (टिकैत) के कार्यकर्ता शनिवार को गोवर्धनपुर उपमंडी स्थल पर इकट्ठा हुए तथा पटाखे चलाने के बाद लड्डू बांटकर खुशी मनाई। किसानों ने कहा कि मोदी जैसे प्रधानमंत्री की सरकार को झुकाना किसानों के लिए सबसे बड़ी जीत है। अब किसानों के दूसरे मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसमें सुनील कुमार, सुनील फौजी, बुध सिंह, प्रमोद चौधरी, अजय कुमार, बृजेश शर्मा, पंकज लाला, श्रवण कुमार, योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।